Web Series Bombay Begums पर विवाद, NCPCR ने 24 घंटे में रोक लगाने को कहा | वनइंडिया हिंदी

2021-03-12 157

OTT platform Netflix's web series 'Bombay Begums' has been mired in controversies as soon as it is released. This web series has been released on March 8 on the occasion of International Women's Day. Children are depicted in an inappropriate manner in the series. Because of this, the National Commission for Protection of Child Rights, or NCPCR, has directed to stop the streaming of this web series.

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की बेव सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. ये वेब सीरीज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को रिलीज हुई है. सीरीज में बच्चों का अनुचित तरीके चित्रण किया गया है. इसकी वजह से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी एनसीपीसीआर ने इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग को रोकने का निर्देश दिया है.


#BombayBegums #NetflixIndia #NCPCR